आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। इस अवसर पर राज्यभर के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। आप छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की सूची यहां देख सकते हैं और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में टॉप करने वाले स्टूडेंट कक्षा दसवीं और 12 वीं में टॉप करने वाली विद्यार्थी की लिस्ट
विशेष उपलब्धि – कांकेर की इशिका बाला
![]() |
इशिका बाला |
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोण्डाहुर, जिला कांकेर की बेटी इशिका बाला ने ब्लड कैंसर से जूझते हुए भी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 99.16% अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
बेटी इशिका को इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
आज राज्य में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा जारी किया कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषणा किया गया है जिसमें आपको बता देते हैं कि आप छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में टॉप करने वाले विद्यार्थियों का लिस्ट यहां से देख सकते हैं और पीडीएफ डाउनलोड करके देखें
मेरिट लिस्ट टॉपर्स - कक्षा-12 वीं
मेरिट लिस्ट में स्थान- छठवां
- कृतिका यादव
- शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोड़ातराई, रायगढ़, प्राप्तांक- 483
- प्रतिशत 96.60%
मेरिट लिस्ट में स्थान- आठवां
- तरंग अग्रवाल
- एम.पी. शालिनी हायर सेकेण्डरी स्कूल बोईरदादर, रायगढ़ प्राप्तांक- 481,
- प्रतिशत- 96.20%
जिले से मेरिट लिस्ट टॉपर्स कक्षा 10 वीं
मेरिट लिस्ट में स्थान- तीसरा
- हेमलता पटेल
- सेंट माईकल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल लैलूंगा, प्राप्तांक- 593
- प्रतिशत 98.83%
मेरिट लिस्ट में स्थान- सातवां
- आयुषी कुमारी
- गुड्स वैली हाईस्कूल कसडोल तमनार प्राप्तांक- 589
- प्रतिशत- 98.17%
मेरिट लिस्ट में स्थान- नौवा
- रौनित चौहान
- स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कोतरा
- प्राप्तांक- 587
- प्रतिशत- 97.83%
शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय, गोण्डाहुर जिला कांकेर की बेटी इशिका बाला ब्लड कैंसर से जूझते हुए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 99.16% अंक के साथ मेरिट लिस्ट में #प्रथम_रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया है।
बेटी इशिका को इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।